नई दिल्ली:
गंगा नदी की सफाई के लिए वर्ल्ड बैंक और भारत सरकार मिलकर काम करेंगे। इसके लिए दोनों पक्षों के बीच मंगलवार को एक समझौते पर दस्तखत किए जाएंगे। पर्यावरण मंत्रालय ने बताया है कि नेशनल गंगा रीवर बेसिन प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा जिसमें वर्ल्ड बैंक सात हज़ार करोड़ की मदद देगा। भारत सरकार भी इस प्रोजेक्ट में 5100 करोड़ लगाएगा और उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल मिलकर 1900 करोड़ खर्च करेंगे। विश्व बैंक तकनीकी और आर्थिक मदद देगा। इस प्रोजेक्ट के जरिए केंद्र और राज्य स्तर पर नेशनल गंगा रीवर बेसिन से जुड़ी संस्थाएं खोली जाएंगी। इसके अलावा नदी प्रबंधन और फंडिंग को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तरीय गंगा नॉलेज सेंटर का भी गठन होगा। गौरतलब है कि गंगा नदी बढ़ती आबादी, शहरीकरण और औद्योगिक विस्तार के चलते काफी दूषित हो गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वर्ल्ड बैंक, समझौता, सरकार, दस्तखत