विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2013

इटली के राजदूत ने कहा, अवांछित घोषित होने तक नहीं छोड़ूंगा भारत

इटली के राजदूत ने कहा, अवांछित घोषित होने तक नहीं छोड़ूंगा भारत
नई दिल्ली: इटली के दो मरीन को वापस लाना सुनिश्चित करने के मकसद से भारत द्वारा इटली के राजदूत को देश से बाहर किए जाने के विकल्प के मद्देनजर इतालवी राजदूत दानियल मांचिनी ने कहा कि खुद को अवांछित घोषित किए जाने तक वह इस देश को नहीं छोड़ेंगे।

मांचिनी ने एक समारोह से इतर कहा, ‘मैं तब तक यह देश नहीं छोड़ूंगा जब तक मुझे सरकार के स्तर पर अवांछित नहीं बना दिया जाता। मैं आने वाले कुछ और वर्ष तक इस देश में रहकर ज्यादा खुशी महसूस करूंगा।’ उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर भारत की चिंता पर उनके देश के संबंधित लोग बेहतर से बेहतर ढंग से तवज्जो देंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे भारतीय विदेश मंत्रालय ने जब तलब किया था तो मैंने यह बात उनके समक्ष कह दी थी।’ उन्होंने कहा, ‘हम भारत सरकार के साथ सभी संभावित तरीके से काम करने के इच्छुक हैं। हम दो मित्रवत देश हैं। हम भारत सरकार के साथ काम करना चाहते हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Italian Envoy, इटली के राजदूत, अवांछित, भारत, दानियल मांचिनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com