नोएडा:
नोएडा में एक महिला को बंदूक की नोंक पर अगवा कर कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे अगवा कर मेरठ के एक होटल ले जाया गया फिर वहां उसके साथ रेप किया गया।
28 जुलाई को नोएडा के सेक्टर-29 से महिला को अगवा किया गया था, जब पीड़ित महिला रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया।
पीड़ित महिला के मुताबिक, आरोपी के राजनैतिक रसूखदार परिवार से होने की वजह से पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। बड़े अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद 3 अगस्त को पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज किया, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। पीड़ित महिला एक रियल एस्टेट कंपनी में डायरेक्टर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं