विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2015

एक्टर के साथ खिंचवाई फोटो फेसबुक में शेयर करने पर विवादों में घिरीं IPS मेरिन जोस़फ

एक्टर के साथ खिंचवाई फोटो फेसबुक में शेयर करने पर विवादों में घिरीं IPS मेरिन जोस़फ
फेसबुक पर निविन पॉलो और मेरिन जोस़फ की तस्वीर
तिरुअनंतपुरम: केरल कैडर की ट्रेनी  IPS ऑफिसर मेरिन जोस़फ ने जब पिछले इतवार को लोकप्रिय साउथ इंडियन एक्टर निविन पॉली के साथ खिंचाई एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की तो वो वायरल हो गया।

ASP के तौर पर तैनात मेरिन जोस़फ को उनकी इस तस्वीर के लिए हज़ारों लाइक मिले लेकिन मीडिया में इस खबर की काफ़ी निगेटिव रिपोर्टिंग की गई। कई मीडिया रिपोर्ट्स में मेरिन को सर्विस प्रोटोकॉल तोड़ने का दोषी बताया गया।

जोस़फ के पोस्ट का टाईटल, 'With Nivin Pauly...The Current Sensation In Kerala' था, मेरिन जोसफ़ और निविन पॉली दोनों ही एर्नाकुलम कॉलेज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गये हुए थे।       

इस घटना की मीडिया में काफ़ी बुराई की गई जिसमें ये कहा गया कि मेरिन ने यूनिफॉर्म में रहकर एक एक्टर के साथ फोटो खिंचवाकर काफी ग़लत किया है।

चौतरफ़ा बुराई
इस घटना की चौतरफ़ा बुराई सुनने और पढ़ने के बाद मेरिन जोस़फ ने गुरुवार को इस आलोचना का करारा जवाब अपने फेसबुक पेज पर दिया। उन्होंने लिखा, 'मैं उस कार्यक्रम में एक मेहमान के तौर पर गई थी और मेरी वहां कोई ऑफिशियल ड्यूटी नहीं थी। वहां चल रहे कार्यक्रमों के बीच में काफी गैप था, गृहमंत्री वहां से जा चुके थे और स्टेज पर बैठे अन्य मेहमान भी वहां से हट चुके थे, ऐसे में...मैं जो वहां एक गेस्ट के तौर पर गई थी, मुझे वहां क्या करना चाहिए था? क्या मुझे ,स्टेज से नीचे कूद जाना चाहिए था..या अटेंशन पोजिशन में खड़ी होकर ऑडियंस को सेल्यूट करती। जो मीडिया चैनल इतना नीचे गिरकर खबरें दिखाते हैं मुझे उनपर तरस आती है। मैं ईश्वर से प्रार्थणा करती हूं कि उन्हें अपनी जीविका चलाने के लिए ऐसी चीजो़ं पर निर्भर न होना पड़े।'  

मेरिन जोस़फ इससे पहले भी अपनी सुंदरता को लेकर विवादों में घिरती रहीं हैं। उन्होंने जब से केरल कैडर में ट्रेनी अफसर के तौर पर काम करना शुरु किया है सोशल मीडिया में अक्सर उनके लुक्स पर चर्चा होती रहती है।

सुपरस्टार निविन पॉला के साथ उनकी तस्वीर को जिस तरह से मीडिया में हाईलाइट किया गया उससे जोस़फ काफी परेशान हो गईं, उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया बेवजह के मुद्दों को सनसनीखेज़ बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी और एक्टर निविन की तस्वीर कांग्रेस विधायक हिबी इडेन ने उनके द्वारा आग्रह करने पर, एक्टर की मर्ज़ी से खींचा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेरिन जोसफ़, IPS Officer, आईपीएस आफिसर, Merin Josef, Kerala, केरल, निविन पॉल, Nivin Paulo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com