मुंबई:
मुंबई के सीएसटी स्टेशन से एक बार फिर एक मासूम बच्चे को चुरा लिया गया। यह वारदात 2 अक्टूबर की रात की है। सागर नामक 10 महीने के बच्चे को लाल रंग की साड़ी पहनी एक महिला बड़ी चालाकी से चुरा ले गई, लेकिन उसकी हरकत सीसीटीवी में कैद हो चुकी है।
कैमरे में साफ दिखता है कि यह महिला किसी आम मुसाफिर जैसे ही ट्रेन का इंतजार करती दिख रही है, लेकिन असल में उसे ट्रेन नहीं पकड़नी थी। सीएसटी स्टेशन पर महंत परिवार ट्रेन पकड़ने के लिए आता है और ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर ही सो जाता है। लेकिन महंत परिवार के बगल में बैठी महिला का पूरा ध्यान 10 महीने के बच्चे सागर के ऊपर ही थी और मौका देखकर महिला उसे लेकर फरार हो जाती है।
जुलाई में ऐसी ही एक घटना में बेबी संगीता का अपहरण कर लिया गया था। बाद में आरोपी को हरिद्वार में गिरफ्तार किया गया था और फिर बच्ची को मां-बाप को सौंप दिया गया। सीएसटी पर हुई इस ताजा वारदात के सिलसिले में पुलिस ने तीन विशेष टीमें बनाई हैं। दो टीमें राज्य के बाहर जाकर सागर की तलाश कर रही है, वहीं एक टीम मुंबई के आसपास के इलाकों से जानकारी जुटा रही है।
हालांकि सीसीटीवी में यह वारदात कैद जरूर है, लेकिन कैमरे की खराब क्वालिटी के कारण महिला का चेहरा साफ नहीं दिख पा रहा है। मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर हुई इस वारदात ने एक बार फिर से स्टेशनों की सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है।
कैमरे में साफ दिखता है कि यह महिला किसी आम मुसाफिर जैसे ही ट्रेन का इंतजार करती दिख रही है, लेकिन असल में उसे ट्रेन नहीं पकड़नी थी। सीएसटी स्टेशन पर महंत परिवार ट्रेन पकड़ने के लिए आता है और ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर ही सो जाता है। लेकिन महंत परिवार के बगल में बैठी महिला का पूरा ध्यान 10 महीने के बच्चे सागर के ऊपर ही थी और मौका देखकर महिला उसे लेकर फरार हो जाती है।
जुलाई में ऐसी ही एक घटना में बेबी संगीता का अपहरण कर लिया गया था। बाद में आरोपी को हरिद्वार में गिरफ्तार किया गया था और फिर बच्ची को मां-बाप को सौंप दिया गया। सीएसटी पर हुई इस ताजा वारदात के सिलसिले में पुलिस ने तीन विशेष टीमें बनाई हैं। दो टीमें राज्य के बाहर जाकर सागर की तलाश कर रही है, वहीं एक टीम मुंबई के आसपास के इलाकों से जानकारी जुटा रही है।
हालांकि सीसीटीवी में यह वारदात कैद जरूर है, लेकिन कैमरे की खराब क्वालिटी के कारण महिला का चेहरा साफ नहीं दिख पा रहा है। मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर हुई इस वारदात ने एक बार फिर से स्टेशनों की सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैमरे में कैद, सीसीटीवी, बच्चा चोरी, स्टेशन से बच्चा चुराया, सीएसटी, CCTV, Child Stolen, Child Kidnapped, CST, Caught On Camera, बेबी संगीता