विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

केरल में कथित तौर पर 1000 के 37 नकली नोट बैंक में जमा कराने पहुंची बुजुर्ग महिला, गिरफ्तार

केरल में कथित तौर पर 1000 के 37 नकली नोट बैंक में जमा कराने पहुंची बुजुर्ग महिला, गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक फोटो
मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में बड़े नोट जमा कराने आई एक 65 वर्षीय महिला को आज गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से कथित तौर पर 37,000 रुपये की नकली मुद्रा जब्त की गई.

कल कोंडोट्टी शाखा में पसे जमा करने आई आरोपी मरियम्मा ने 49,500 रुपये जमा कराए. बैंक अधिकारियों ने उनमें से 37,000 रुपये मूल्य वाले नोट नकली पाए. सभी नोट 1,000 रुपये के थे.

भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने बताया कि महिला ने पूछताछ में बताया कि उसके बच्चे जो कि खाड़ी देशों में रहते हैं, उन्होंने उसे पैसे भेजे हैं. पुलिस ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 489 (जाली मुद्रा या बैंक नोट रखने) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, मलप्पुरम, बुजुर्ग महिला, 1000 रुपये के नोट, नकली मुद्रा, Kerala, Malappuram, Old Age Woman, Fake Currency
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com