मोबाइल चोर की हरकत एक महिला के लिए जानलेवा साबित हुई है. चोर का पीछा करते वक्त चलती ट्रेन से गिरकर महिला की मौत हो गई. मामला मुंबई के कलवा स्टेशन का है. पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई के डोंबिवली में रहने वाली विद्या पाटिल अंधेरी की कार्गो कंपनी में काम करती थीं. रोजाना की तरह वह लोकल ट्रेन से घर लौट रही थीं. इस दौरान कलवा स्टेशन पर एक चोर ट्रेन के महिला कोच में चढ़ा और विद्या पाटिल का मोबाइल चोरी कर भागने लगा. विद्या ने चोर का पीछा करना चाहा, लेकिन तभी ट्रेन चल दी. ट्रेन से गिरकर विद्या पाटिल की मौत हो गई. विद्या के 3 छोटे बच्चे हैं, सबसे छोटी बेटी 6 महीने की है.
UP: दूल्हे को वरमाला पहनाने से पहले दुल्हन ने की फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल
विद्या के पति ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि शाम को विद्या ने फोन कर कहा था कि वह थोड़ी देर में घर पहुंच रही हैं. लेकिन फिर उनका फोन बंद हो गया. बाद में पुलिस से दुर्घटना की जानकारी मिली.
MP : महिला के साथ दोस्ती करने पर 2 लड़कों की पिटाई, बाल काटकर पहनाई जूतों की माला
पुलिस ने मोबाइल चोर फैजल शेख को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटनाक्रम के बाद सवाल यह उठ रहा है कि लोकल ट्रेन में एक शातिर चोर चढ़ा कैसे? जबकि अति आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ही लोकल से चलने की अनुमति है और महिला डिब्बे में पुलिस क्यों नही थी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं