विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2014

दिल्ली में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत

दिल्ली में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 54 वर्षीय महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। महिला की मौत उसके कई अंगों के काम न करने की वजह से हो गई।

गाजियाबाद की रहने वाली सुशीला गोयल को वहीं के अस्पताल में सर्दी और बुखार की वजह से भर्ती कराया गया था, उनकी हालत में सुधार न होता देख उन्हें दिल्ली के प्रसिद्ध अस्पताल भेज दिया गया था।

गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। उनके दोनों फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था। महिला को आईसीयू में रखा गया था।

इसी हफ्ते की शुरुआत में उनका स्वाइन फ्लू टेस्ट पॉजीटिव आया था, जिसके बाद उनकी हालत तेजी से बिगड़ती गई और बाद में उनकी मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वाइन फ्लू, दिल्ली में स्वाइन फ्लू से मौत, दिल्ली में स्वाइन फ्लू, स्वाइन फ्लू से मौत, Swine Flu, Swine Flue In Delhi