विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2020

फ्लाइट में महिला को हुई प्रसव पीड़ा तो केबिन क्रू ने कराई डिलीवरी

थाईलैंड की एक महिला ने दोहा से बैंकॉक जा रहे विमान में एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद दोहा से बैकॉक जा रही फ्लाइट की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

फ्लाइट में महिला को हुई प्रसव पीड़ा तो केबिन क्रू ने कराई डिलीवरी
दोहा से बैकॉक जा रही फ्लाइट की कोलकाता में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
कोलकाता:

थाईलैंड की एक महिला ने दोहा से बैंकॉक जा रहे विमान में एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद दोहा से बैकॉक जा रही फ्लाइट की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. महिला ने कतर एयरवेज के केबिन क्रू की मदद से बच्चे को जन्म दिया. कोलकाता में लैंडिंग कराने के बाद महिला और बच्चे को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों के अनुसार फिलहाल मां और बच्चे की हालत स्थिर है. 

गर्भवती महिला को चलती ट्रेन में होने लगी प्रसव पीड़ा तो आर्मी डॉक्टरों ने कराई डिलीवरी, ट्विटर पर लोगों ने कहा...

कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया सुबह 3 बजकर 9 मिनट पर दोहा से बैंकॉक जा रहे विमान  QR-830 की अनिर्धारित लैंडिंग कराई गई.  यह लैंडिंग मेडिकल ग्राउंड पर कराई गई थी. कतर एयरवेज के पायलट ने मेडिकल सुविधा मुहैया कराने की बात कही थी. लिहाजा विमान की लैंडिंग के वक्त डॉक्टर्स की टीम मौजूद थी.    

Video:खुले परिसर में बच्चे का जन्म

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: