बालाघाट:
मध्य प्रदेश में बालाघाट जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर मलाजखंड थाना क्षेत्र के जानपुर गांव में एक महिला ने शराब पीने से मना करने पर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, जानपुर गांव निवासी आदिवासी महिला रामकली कोरी (45 वर्ष) शराब पीने की आदी थी और शुक्रवार को वह बाजार से ही शराब पीकर घर आई थी। घर आकर उसने और शराब पीने का प्रयास किया, तो उसके बेटे ने उसे डांटा और शराब देने से मना कर दिया। नाराज होकर रामकली घर से बाहर निकल गई।
देर रात तक वापस नहीं आने पर उसे ढूंढा गया, तो उसकी लाश पास ही एक पेड़ से लटकी पाई गई। पुलिस ने इस घटना की सूचना मिलने के बाद पेड़ से लाश उतरवाई और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, जानपुर गांव निवासी आदिवासी महिला रामकली कोरी (45 वर्ष) शराब पीने की आदी थी और शुक्रवार को वह बाजार से ही शराब पीकर घर आई थी। घर आकर उसने और शराब पीने का प्रयास किया, तो उसके बेटे ने उसे डांटा और शराब देने से मना कर दिया। नाराज होकर रामकली घर से बाहर निकल गई।
देर रात तक वापस नहीं आने पर उसे ढूंढा गया, तो उसकी लाश पास ही एक पेड़ से लटकी पाई गई। पुलिस ने इस घटना की सूचना मिलने के बाद पेड़ से लाश उतरवाई और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं