विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2011

जम्मू-कश्मीर में महिला प्रत्याशी की हत्या

श्रीनगर: मध्य कश्मीर में बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में पंचायत चुनाव के लिए खड़ी एक महिला प्रत्याशी की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात कुपवाड़ा में पखेरपोरा इलाके के चरार-ए-शरीफ में आतंकवादियों ने हसीना बेगम (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। कश्मीर में 16 चरणों में होने जा रहे पंचायती चुनाव के लिए 13 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ है। चुनाव के दौरान यह पहली राजनीतिक हत्या है। बेगम, 21 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए पंच पद की प्रत्याशी थीं। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। यहां पर पंचायत चुनाव दलगत राजनीति के आधार पर हो रहा है और बेगम विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की उम्मीदवार थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, पंचायत चुनाव, महिला प्रत्याशी, हत्या