विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

शामली में कार में लिफ्ट देने के बहाने महिला से कथित गैंगरेप

शामली में कार में लिफ्ट देने के बहाने महिला से कथित गैंगरेप
प्रतीकात्मक चित्र
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कार में लिफ्ट देने के बहाने दो लोगों ने एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पीड़ित की ओर से से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक घटना शनिवार को हुई, जब बस स्टैंड पर वह बस का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान दो लोग आए और अपनी कार में उसे लिफ्ट देने की पेशकश की।

बाद में, दोनों उसे कैराना थाने के जंगल वाले इलाके में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी वीपी सिंह ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और 'अज्ञात' आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शामली, महिला से गैंगरेप, उत्तर प्रदेश में अपराध, Shamli, Woman Gangraped, Crime In Uttar Pradesh