घटनास्थल का मुआयना करते पुलिसकर्मी
जयपुर:
जयपुर के पॉश इलाके में एक घर में डकैती के दौरान डकैतों ने 30-वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया और उसके पति पर कई बार चाकू से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
यह वारदात शुक्रवार को एक जौहरी के घर में हुई, जब दो डकैत किचन की खिड़की तोड़कर घर में घुस आए। जौहरी ने जब शोर मचाना चाहा तो डकैतों ने उस पर कई बार चाकू से वार कर दिया।
जौहरी के बुजुर्ग पिता पर भी डकैतों ने हमला कर दिया। इसके बाद डकैतों ने जौहरी की पत्नी के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जौहरी की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जयपुर में डकैती, महिला से गैंगरेप, डकैतों ने किया गैंगरेप, Jaipur Robbery, Jaipur Crime, Woman Gangraped