Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीन अज्ञात लोगों ने बुधवार की रात युवती को अगवा कर लिया और नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
एक राहगीर ने पीसीआर को फोन कर युवती के बारे में जानकारी दी। युवती को बाद में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है। उस राहगीर ने एनडीटीवी को बताया कि जब उसने युवती को देखा, तो वह ज्यादा कुछ बोल पाने में सक्षम नहीं थी, लेकिन उसने उसे और पुलिस को इतना जरूर बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने उसे अगवा कर लिया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
राहगीर ने यह भी बताया कि युवती ने ईंट के सहारे सड़क पर तीन शब्द लिखे- 'नेपाल', 'रेप' और 'कोटला मुबारकपुर'। सूत्रों के मुताबिक युवती शादीशुदा है और घरों में कामकाज करती है। पुलिस युवती के पूरी तरह होश में आने का इंतजार कर रही है, ताकि उसका बयान दर्ज किया जा सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली में गैंगरेप, कोटला मुबारकपुर, दिल्ली दुष्कर्म, Woman Gangraped In Delhi, Kotla Mubarakpur, Delhi Crime