विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2013

दिल्ली : कथित गैंगरेप के बाद युवती को अर्धनग्न हालत में सड़क पर फेंका

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब 20 साल की एक युवती के साथ तीन लोगों द्वारा बुधवार की रात कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती संभवत: नेपाल की है। वह दक्षिणी दिल्ली के नानकपुरा फ्लाईओवर के नजदीक अर्धनग्न एवं अर्धचेतन अवस्था में गुरुवार सुबह 7.30 बजे मिली।

एक राहगीर ने पीसीआर को फोन कर युवती के बारे में जानकारी दी। युवती को बाद में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है। उस राहगीर ने एनडीटीवी को बताया कि जब उसने युवती को देखा, तो वह ज्यादा कुछ बोल पाने में सक्षम नहीं थी, लेकिन उसने उसे और पुलिस को इतना जरूर बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने उसे अगवा कर लिया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

राहगीर ने यह भी बताया कि युवती ने ईंट के सहारे सड़क पर तीन शब्द लिखे- 'नेपाल', 'रेप' और 'कोटला मुबारकपुर'। सूत्रों के मुताबिक युवती शादीशुदा है और घरों में कामकाज करती है। पुलिस युवती के पूरी तरह होश में आने का इंतजार कर रही है, ताकि उसका बयान दर्ज किया जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में गैंगरेप, कोटला मुबारकपुर, दिल्ली दुष्कर्म, Woman Gangraped In Delhi, Kotla Mubarakpur, Delhi Crime
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com