
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के ट्वीट के साथ-साथ कुछ सरकारी विभागों के ट्विटर पर जारी संदेश अब एसएमएस के जरिये मोबाइल उपभोक्ताओं को मुफ्त में मिलेंगे।
यह काम आज शुरू हुई नई सेवा 'ट्विटर संवाद' के शुरू होने से संभव हो सका है। यह पहल सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत की गई है।
ट्विटर के वैश्विक सीईओ डिक कॉस्टोलो ने आज इस सेवा की शुरुआत की। कॉस्टोलो इस समय भारत की अपनी पहली यात्रा पर यहां हैं और आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने आपसी सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में चर्चा की।
ट्विटर संवाद सेवा के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आओ अपना संपर्क और मजबूत करें। 011-30063006 पर मिस्ड कॉल करें और मेरे ट्वीट एसएमएस के जरिये अपने मोबाइल पर पाए।'
इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने कहा है कि यह नई सेवा पहले ही 16-ट्विटर हैंडल में आ गई है। इसमें मोदी के अलावा विदेश मंत्रालय, बेंगलुरु सिटी पुलिस और गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों के ट्वीट शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं