प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
नई अखौरा रेल लाइन के बनने से अगरतला और कोलकाता के बीच की दूरी महज 10 घंटे में पूरी की जा सकेगी. इस लाइन के बनने से यात्रा में लगने वाले 21 घंटे समय की बचत होगी. नई रेल लाइन गुवाहाटी के जरिए बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रास्ते जाएगी. अगरतला और कोलकाता के बीच की दूरी 1650 किलोमीटर से घटकर करीब 550 किलोमीटर रह जाएगी. मौजूदा दूरी तय करने में करीब 31 घंटे लगते हैं और नई रेल लाइन चालू होने से इसमें करीब 10 घंटे लगेंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच अभी चार रेल लाइनें हैं.
यह भी पढ़ें: तबीयत ठीक न होने पर भी नहीं मानी हार, पाया UPSC सिविल सेवा परीक्षा में चौथा स्थान
मौजूदा लाइन अखौरा जाएगी जो ढाका - चटगांव रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है. 570 करोड़ रूपए की परियोजना के चीफ इंजीनियर एम एस चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए कोलकाता मुख्य शहर है लेकिन अभी इस शहर से कोई सीधा संपर्क नहीं है. उन्होंने कहा कि नई रेल लाइन से न सिर्फ अगरतला बल्कि मिजोरम के लोगों को भी फायदा होगा.
VIDEO: क्यों लेट हो रही है रेल गाड़ियां.
उन्होंने कहा कि इस लाइन के 2020 तक चालू होने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा कि इस रेल लाइन पर भारतीय क्षेत्र में निश्चिंतपुर में और बांग्लादेश के गंगासागर में ट्रेनों की जांच की जाएगी. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: तबीयत ठीक न होने पर भी नहीं मानी हार, पाया UPSC सिविल सेवा परीक्षा में चौथा स्थान
मौजूदा लाइन अखौरा जाएगी जो ढाका - चटगांव रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है. 570 करोड़ रूपए की परियोजना के चीफ इंजीनियर एम एस चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए कोलकाता मुख्य शहर है लेकिन अभी इस शहर से कोई सीधा संपर्क नहीं है. उन्होंने कहा कि नई रेल लाइन से न सिर्फ अगरतला बल्कि मिजोरम के लोगों को भी फायदा होगा.
VIDEO: क्यों लेट हो रही है रेल गाड़ियां.
उन्होंने कहा कि इस लाइन के 2020 तक चालू होने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा कि इस रेल लाइन पर भारतीय क्षेत्र में निश्चिंतपुर में और बांग्लादेश के गंगासागर में ट्रेनों की जांच की जाएगी. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं