नई दिल्ली:
हड़ताल की वजह से डीटीसी बसें नहीं चलने से दिल्ली मेट्रो के यात्रियों की संख्या में सोमवार को दो लाख तक की वृद्धि देखी गयी।
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सोमवार को रात आठ बजे तक यात्रियों की संख्या औसतन 21 लाख रहती है लेकिन 11 मई को रात आठ बजे तक यह 22.92 लाख दर्ज की गई।’ डीटीसी कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से सोमवार को बस सेवा ठप रही।
रोडरेज की घटना में एक बस ड्राइवर को जान से मार दिये जाने के विरोध में डीटीसी कर्मचारी हड़ताल पर थे। हड़ताली ड्रावइरों ने मारे गए ड्राइवर के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। बस सेवा के निलंबित रहने से यात्रियों की भीड़ ने मेट्रो का रुख किया। मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं।
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सोमवार को रात आठ बजे तक यात्रियों की संख्या औसतन 21 लाख रहती है लेकिन 11 मई को रात आठ बजे तक यह 22.92 लाख दर्ज की गई।’ डीटीसी कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से सोमवार को बस सेवा ठप रही।
रोडरेज की घटना में एक बस ड्राइवर को जान से मार दिये जाने के विरोध में डीटीसी कर्मचारी हड़ताल पर थे। हड़ताली ड्रावइरों ने मारे गए ड्राइवर के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। बस सेवा के निलंबित रहने से यात्रियों की भीड़ ने मेट्रो का रुख किया। मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं