विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन ने आज की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन ने आज की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
नई दिल्ली: ड्यूक और डचेज ऑफ कैंब्रिज प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम के साथ उनका लंच का कार्यक्रम सुनिश्चित था। इसके बाद वे काजीरंगा नेशनल पार्क जाने का कार्यक्रम है।
 

ड्यूक और डचेज ऑफ कैंब्रिज प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने सोमवार को यहां गांधी स्मृति और इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति का दौरा किया। ब्रिटेन का यह शाही जोड़ा इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र चढ़ाने के बाद 30 जनवरी मार्ग स्थित गांधी स्मृति पहुंचा। इसी स्थान पर महात्मा गांधी को गोली लगी थी।

बच्चों के बगैर हैं यात्रा पर...
विलियन और केट अपने दोनों बच्चों के बगैर भारत यात्रा पर हैं। यह जोड़ा जब 2014 में ऑस्ट्रेलिया गया था तब  उनके साथ बच्चे भी गए थे।

भारत की पहली यात्रा..
ब्रिटिश शाही दंपति प्रिंस विलियम्स और उनकी पत्नी केट मिडिलटन की यह पहली भारत यात्रा है। रविवार को मुंबई में  शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्य राय बच्चन, परिणीति चोपड़ा और हुमा कुरैशी सरीखी हस्तियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। द ताज महल पैलेस होटल में रविवार रात उनके लिए स्वागत समारोह रखा गया, जिसमें फिल्म जगत, खेल व कारोबार जगत की दिग्गज हस्तियां जुटीं। स्वागत समारोह के मेजबान ऐश्वर्य व शाहरुख खान रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, काजीरंगा नेशनल पार्क, प्रिंस विलियम, केट मिडलटन, Narendra Modi, Prince William, Kate Middleton, Kate Modi Lunch