नाहिद के खिलाफ धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
असम की मुस्लिम गायिका आफरीन के खिलाफ फतवा जारी किया गया
आफरीन ने कहा है कि वह गाना नहीं छोड़ने वाली हैं
उनके गाए भजन असम में काफी लोकप्रिय हैं
राज्य में बीजेपी सरकार की अगुवाई करने वाले मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि 'प्रतिभाशाली गायिका नाहिद आफरीन को सार्वजनिक मंच पर गाने से रोकने वाली संस्थाओं के इस कदम की हम निंदा करते हैं.' ट्विटर पर ही सोनोवाल ने यह भी लिखा है कि 'नाहिद से बात की है और हमने कलाकारों को सुरक्षा मुहैया करने के अपने वादे को दोहराया है.'
नाहिद ने कहा है कि 'पहली बार फतवे के बारे में सुनकर धक्का लगा लेकिन फिर मुझे कई मुसलमान गायकों से प्रेरणा मिली जिसके बाद मैंने तय किया कि मैं संगीत को कभी नहीं छोड़ूंगी.' अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पुलिस इस बात की जांच में लगी है कि क्या नाहिद के खिलाफ फतवा इसलिए जारी किया गया है क्योंकि उन्होंने आंतकवाद और ISIS के खिलाफ गीत गाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Assam, असम, Nahid Afrin, नाहिद आफरीन, Muslim Cleric, मुस्लिम धर्मगुरु, Sarbanand Sonowal, सर्वानंद सोनोवाल, Fatwa, फतवा