कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया(फाइल फोटो)
बेंगलूरू:
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि वह मैसूरू में चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह बात ऐसी खबरों के बीच कही है जब 12 मई को होने वाले चुनाव में उनके लिये वहां से जीतना आसान नहीं रहेगा. ऐसी भी खबरें थीं कि उत्तरी जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग के बाद सिद्धरमैया चुनाव लड़ने के लिये एक से अधिक सीट देख रहे हैं. उन्होंने मैसुरू में संवाददाताओं से कहा, ‘कितनी बार आप यही सवाल पूछेंगे. कितनी बार मैं स्पष्टीकरण दूंगा- क्या मुझे किसी और के बयान पर जवाब देते रहना चाहिए. मैं चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ रहा हूं और क्या जरूरत है और क्या स्पष्टीकरण चाहिये.’
यह भी पढ़ें : पुराने मैसूर क्षेत्र में सिद्धरमैया और जेडीएस को मिलेगा सबसे बड़ा चुनावी सदमा : अमित शाह
सिद्धरमैया ने पहले ही घोषणा की है कि वह चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं उनका‘ राजनैतिक जन्म’ हुआ था. हालांकि, खबरों में कहा गया है कि स्थानीय नेताओं के एक हिस्से ने उन्हें चेतावनी दी है कि चामुंडेश्वरी में उनके लिये मुकाबला उतना आसान नहीं होगा. यह पूछे जाने पर कि चामुंडेश्वरी में उनके लिये कड़ा मुकाबला होने जा रहा है क्योंकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा और जद एस नेता कुमारस्वामी उनकी हार के बारे में बयान दे रहे हैं. इस पर सिद्धरमैया ने कहा, ‘मैं उन्हें हराऊंगा. मैं येदियुरप्पा और कुमारस्वामी को हराऊंगा. सिर्फ उनके पास ही ताकत नहीं है, मेरे पास भी है.’
VIDEO : विवादित बयान पर घिरे कनार्टक के CM सिद्धरमैया
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : पुराने मैसूर क्षेत्र में सिद्धरमैया और जेडीएस को मिलेगा सबसे बड़ा चुनावी सदमा : अमित शाह
सिद्धरमैया ने पहले ही घोषणा की है कि वह चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं उनका‘ राजनैतिक जन्म’ हुआ था. हालांकि, खबरों में कहा गया है कि स्थानीय नेताओं के एक हिस्से ने उन्हें चेतावनी दी है कि चामुंडेश्वरी में उनके लिये मुकाबला उतना आसान नहीं होगा. यह पूछे जाने पर कि चामुंडेश्वरी में उनके लिये कड़ा मुकाबला होने जा रहा है क्योंकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा और जद एस नेता कुमारस्वामी उनकी हार के बारे में बयान दे रहे हैं. इस पर सिद्धरमैया ने कहा, ‘मैं उन्हें हराऊंगा. मैं येदियुरप्पा और कुमारस्वामी को हराऊंगा. सिर्फ उनके पास ही ताकत नहीं है, मेरे पास भी है.’
VIDEO : विवादित बयान पर घिरे कनार्टक के CM सिद्धरमैया
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं