नई दिल्ली:
2जी स्पेक्ट्रम मामले में गृहमंत्री पी चिदंबरम को सह-आरोपी बनाने की याचिका दिल्ली की एक अदालत द्वारा खारिज किए जाने पर हैरानी जताते हुए जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि उनका पक्ष बहुत-बहुत मजबूत है और वह इस फैसले के खिलाफ ऊंची अदालतों में अपील करेंगे। स्वामी ने निचली अदालत के फैसले के तत्काल बाद कहा, ‘‘मैं हैरान हूं।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं दूसरी अदालत में जाऊंगा। मैं इसके खिलाफ निश्चित रूप से अपील करुंगा।’’
स्वामी ने कहा कि वह फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले कहा था कि किसी निचली अदालत के फैसले को सीधे ही शीर्ष अदालत में चुनौती दी जा सकती है और वह इस विकल्प पर भी विचार करेंगे।
स्वामी ने कहा, ‘‘जब तक चिदंबरम को सभी अदालतों में निर्दोष साबित नहीं कर दिया जाता, तब तक किसी एक अदालत द्वारा उन्हें सही कैसे ठहराया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यह नई बात नहीं है। मैं अपील करूंगा। पहली बार कोई याचिका खारिज नहीं की गई है।’’ स्वामी ने इस बाबत याद दिलाया कि 2जी लाइसेंसों के मामले में हाईकोर्ट के निर्णयों के खिलाफ उनकी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार किया।
स्वामी ने कहा कि वह फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले कहा था कि किसी निचली अदालत के फैसले को सीधे ही शीर्ष अदालत में चुनौती दी जा सकती है और वह इस विकल्प पर भी विचार करेंगे।
स्वामी ने कहा, ‘‘जब तक चिदंबरम को सभी अदालतों में निर्दोष साबित नहीं कर दिया जाता, तब तक किसी एक अदालत द्वारा उन्हें सही कैसे ठहराया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यह नई बात नहीं है। मैं अपील करूंगा। पहली बार कोई याचिका खारिज नहीं की गई है।’’ स्वामी ने इस बाबत याद दिलाया कि 2जी लाइसेंसों के मामले में हाईकोर्ट के निर्णयों के खिलाफ उनकी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
2G Scam, P Chidambaram, Subramanian Swamy, Patiyala House Court, 2जी घोटाला, पी चिदंबरम, सुब्रह्मण्यम स्वामी, पटियाला हाउस कोर्ट