Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2जी केस में पी चिदंबरम को सह-आरोपी बनाने की याचिका पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा रद्द किए जाने के बाद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि वह ऊपरी अदालत में अपील करेंगे।
स्वामी ने कहा कि वह फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले कहा था कि किसी निचली अदालत के फैसले को सीधे ही शीर्ष अदालत में चुनौती दी जा सकती है और वह इस विकल्प पर भी विचार करेंगे।
स्वामी ने कहा, ‘‘जब तक चिदंबरम को सभी अदालतों में निर्दोष साबित नहीं कर दिया जाता, तब तक किसी एक अदालत द्वारा उन्हें सही कैसे ठहराया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यह नई बात नहीं है। मैं अपील करूंगा। पहली बार कोई याचिका खारिज नहीं की गई है।’’ स्वामी ने इस बाबत याद दिलाया कि 2जी लाइसेंसों के मामले में हाईकोर्ट के निर्णयों के खिलाफ उनकी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
2G Scam, P Chidambaram, Subramanian Swamy, Patiyala House Court, 2जी घोटाला, पी चिदंबरम, सुब्रह्मण्यम स्वामी, पटियाला हाउस कोर्ट