राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर समिति की घोषणा 10 दिनों में होगी : प्रकाश जावड़ेकर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर समिति की घोषणा 10 दिनों में होगी : प्रकाश जावड़ेकर

प्रकाश जावड़ेकर की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि सरकार एक 'प्रबुद्ध शिक्षाविद' के नेतृत्व में एक समिति की घोषणा अगले 10 दिनों में करेगी, जो मसौदा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पेश करेगी.

जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रालय राज्यों, शैक्षणिक संस्थाओं, सांसदों और विशेषज्ञों समेत सभी पक्षों के साथ व्यापक चर्चा पहले ही कर चुका है. सहयोग के तौर पर टीएसआर सुब्रमण्यम समिति की सिफारिशों पर भी विचार किया जाएगा.

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, 'अगले 10 दिनों में एक प्रबुद्ध शिक्षाविद के नेतृत्व में एक समिति गठित होगी... हम कुछ नामों पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन हमें उनसे भी पूछना होगा कि क्या वे इसके लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्हें तीन से चार महीने तक काम करना होगा.' उन्होंने कहा कि वे आवश्यक रूप से शिक्षाविद होंगे, लेकिन इसमें अन्य संकाय के लोग भी लिए जा सकते हैं.

जावड़ेकर ने कहा कि सभी पक्षों और अंशधारकों से सुझाव प्राप्त हुए हैं और इनका मूल्यांकन किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने जोर दिया कि इन बातों और इनकी प्रासंगिकता को देखने के बाद वे नीतिगत बयान पेश करेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com