वाशिंगटन:
विकीलीक्स ने खुलासा किया है कि कश्मीर की राजनीति में पैसे का बोलबाला है। विकीलीक्स ने अमेरिकी डिप्लोमैट्स के केबल्स के हवाले से लिखा है कि अलगाववादी नेताओं में पैसे का लालच इतना है कि वो अपने फायदे के लिए यहां की समस्या का समाधान नहीं होने देना चाहते। फरवरी 2006 के एक केबल में तब अमेरिकी राजदूत डेविड मलफर्ड ने अपने विदेश मंत्रालय को लिखा था कि कश्मीर की राजनीति डल झील जितनी गंदी है। विकीलीक्स के मुताबिक कश्मीर के लगभग सभी अलगाववादी नेता भारत और पाकिस्तान दोनों से पैसे लेते हैं और वो कश्मीर से लेकर दुबई तक में जायदाद खरीदते हैं। चाहें वो मीर वाइज उमर फारुक हों, यासीन मलिक हों या फिर सज्जाद गनी लोन। इस खुलासे में सभी आरोपों के घेरे में हैं। एक केबल में मलफर्ड ने फारुख और उमर अब्दुल्ला पर भी आरोप लगाया है कि भारत सरकार के सौजन्य से ये बाप−बेटे आलीशान घरों में रहते हैं अपने मेहमानों को महंगी शराब पिलाते हैं और दुनियाभर में घूमते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कश्मीर, राजनीति, समस्या, समाधान