विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

मोदी सरकार पर शिवसेना का फिर बड़ा हमला, कहा- देश मुश्किल हाल में, लोगों में भारी रोष

मोदी सरकार पर शिवसेना का फिर बड़ा हमला, कहा- देश मुश्किल हाल में, लोगों में भारी रोष
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई: एनडीए सरकार पर उसकी प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने कई मुद्दों पर हमला किया। पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि देश में भारी रोष है। उन्होंने विदेश यात्राओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उपहास उड़ाया।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट को लेकर सरकार पर निशाना साधा। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने पठानकोट आतंकवादी हमले को 'भारत द्वारा नियोजित' बताया है। पार्टी ने कहा कि यह उसकी चेतावनियों की अनदेखी करने और पड़ोसी देश का भव्य स्वागत करने का नतीजा है।

भारतीय कामगार सेना के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि जो लोग सरकार की तरफ उम्मीद के साथ देख रहे थे, वो अब हर तरफ खतरा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को आम आदमी की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। आम आदमी टैक्स और बढ़ती महंगाई के बोझ से दबा है।

'टैक्स की मार झेल रहे हैं लोग'
उन्होंने कहा, 'देश में हालात अंधकारमय है और भारी रोष है। जवान सीमा की रक्षा करने के लिए कठोर परिश्रम कर रहे हैं और किसान खेतों में पसीना बहा रहे हैं... सरकार का लोगों द्वारा कठिन परिश्रम से अर्जित कर बैंकों में जमा किए धन से कुछ लेना-देना नहीं है। माल्या जैसे लोग धन लेते हैं और देश से भाग जाते हैं।'

उद्धव ने कहा, 'लोगों की गाढ़ी मेहनत से अर्जित कमाई टैक्सों के भुगतान में जा रही है। जिन लोगों को भारी उम्मीद के साथ निर्वाचित किया गया, वो अब टैक्स लगा रहे हैं। उन मुद्दों पर टैक्सों में छूट दी जा रही है, जिसकी आवश्यकता नहीं है। आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स लगाया जा रहा है। सरकार की क्या नीति है।' उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल महंगे हो गए हैं और अब अनाज महंगे होंगे। उद्धव ने जानना चाहा, 'कैसे लोग इस महंगाई में जीवन गुजारें।'

पीएम मोदी के विदेश दौरे पर कटाक्ष
शिवसेना प्रमुख ने कहा, 'ब्रिटेन में तीन बड़े उद्योगों के बंद होने से 40 हजार श्रमिकों के बेरोजगार होने की बात जानकर प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, जो अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टी मना रहे थे, वापस लौट आए।' उन्होंने मोदी का नाम लिए बिना कहा, 'क्या हमारे देश में ऐसा होगा। एक तरफ ब्रिटिश प्रधानमंत्री वापस आते हैं। हमारे प्रधानमंत्री बाहर जाते हैं।' नारे लगाने को लेकर विवाद पर टिप्पणी करते हुए ठाकरे ने कहा, 'यह कहा गया कि जो लोग 'भारत माता की जय' का नारा लगाने से मना करते हैं, उन्हें देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। तब आप किस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उनका कॉलर पकड़कर उन्हें बांग्लादेश और पाकिस्तान भेज दें।'

'शिवसेना की चेतावनी सच साबित हुई'
जेआईटी की लीक हुई रिपोर्ट पर शिवसेना प्रमुख ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'जिन लोगों ने पठानकोट हवाई ठिकाने पर आतंकवादी हमले की साजिश रची उन्हें इसकी जांच के लिए न्योता दिया गया।' शिवसेना ने अपने संपादकीय में कहा, 'शिवसेना द्वारा सरकार को दी गई सारी चेतावनी दुर्भाग्य से सही साबित हुई है। भारत सरकार द्वारा दिए गए सारे सबूतों को पाकिस्तानी जेआईटी ने खारिज कर दिया है। न सिर्फ उन्होंने उसे खारिज किया बल्कि अविवेकपूर्ण निष्कर्ष देते हुए इसे भारत का ड्रामा करार दिया।' शिवसेना ने कहा कि सरकार ने हर चेतावनी की अनदेखी की और जेआईटी को पठानकोट हमले की जांच करने की अनुमति दी।

शिवसेना ने कहा, 'मित्रों की सलाह की अनदेखी करने और शत्रु राष्ट्र पर भरोसा करने और पाकिस्तान का भव्य स्वागत करने का यही नतीजा है। यहां तक कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाहौर गए और पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मिले तो हमने चेतावनी दी थी कि विश्वासघात होगा। अंत में उन्होंने हमसे विश्वासघात किया और पठानकोट हवाई ठिकाने पर हमला किया।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवसेना, नरेंद्र मोदी, उद्धव ठाकरे, एनडीए, महंगाई, टैक्स, Shiv Sena, Narendra Modi, Uddhav Thackeray, NDA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com