विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2013

दूसरों की गलती के लिए मैं इस्तीफा क्यों दूं : कमिश्नर नीरज कुमार

नई दिल्ली: दिल्ली में एक पांच साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर नीरज कुमार ने आज संवाददाताओं को संबोधित किया। कुछ नेताओं और दलों द्वारा उनके इस्तीफे की मांग पर कुमार ने कहा कि इससे मामला नहीं सुलझेगा। उन्होंने सवालिया लहजे में यह भी कहा कि भले ही वह हजार बार इस्तीफा दे देंगे, लेकिन क्या ऐसा करने से इस तरह के अपराध रुक जाएंगे। उन्होंने कहा कि दूसरों की गलती के लिए मैं इस्तीफा क्यों दूं।

उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले में गांधी नगर थाने के कुछ स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित लड़की के पिता को पैसे देकर मामला रफा दफा करने की कोशिश करने वाले पुलिस के जवानों को अभी पहचाना नहीं गया है। इस दिशा में काम किया जा रहा है। जल्द ही यह काम कर लिया जाएगा और उसके बाद उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

एसीपी अहलावत के एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारने के मामले में उन्होंने बताया कि विभागीय जांच बैठा दी गई है और इस बारे में आग और कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही कमिश्नर कुमार ने बताया कि बलात्कार के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में रेप, बच्ची से रेप, दिल्ली पुलिस, नीरज कुमार, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, Delhi Police Commissioner, Neeraj Kumar, Rape In Delhi, Delhi Police