क्‍या यही पीएम मोदी का विजन है? स्‍मार्ट सिटी में 'VIP दिल्‍ली' ही क्‍यों : आम आदमी पार्टी

क्‍या यही पीएम मोदी का विजन है? स्‍मार्ट सिटी में 'VIP दिल्‍ली' ही क्‍यों : आम आदमी पार्टी

एनडीएमसी देश की राजधानी के कुल क्षेत्रफल का तीन फीसदी एरिया ही कवर करती है।

नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की स्‍मार्ट सिटी को लेकर की गई घोषणा को सियासी मोड़ दे दिया है। पार्टी का विरोध इस बात को लेकर है कि गुरुवार को 20 स्‍मार्ट सिटी की जारी की गई पहली सूची में दिल्‍ली से केवल 'लुटियन की दिल्‍ली' को ही स्‍थान दिया गया है।
 
आशीष खेतान के बाद आशुतोष ने भी किया ट्वीट
'आप' नेता आशीष खेतान ने शुक्रवार सुबह एक ट्वीट कर कहा, 'स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट में केवल लुटियन की दिल्‍ली ही? दिल्‍ली की झुग्‍गी बस्तियों, कच्‍ची कॉलोनियों, गांवों और मध्‍यम वर्ग क्षेत्र का क्या? क्‍या यही है पीएम मोदी का विजन?' 'आप' के एक अन्‍य नेता आशुतोष ने भी इसके तुरंत बाद ट्वीट किया, 'जब पीएम मोदी ने स्‍वच्‍छ भारत अभियान लॉन्च किया था तो 'आप' ने इसका समर्थन किया था। फिर पीएम मोदी दिल्‍ली को स्‍वच्‍छ क्‍यों नहीं बना सके। वह इसलिए क्‍योंकि वह दिल्‍ली को विश्‍वस्‍तरीय बनाना नहीं चाहते।'
 
एनडीएमसी को माना जाता है वीआईपी क्षेत्र
गौरतलब है कि लुटियन की दिल्‍ली या न्‍यू डेली म्‍यूनिसिपल काउंसिल (एनडीएमसी) क्षेत्र को ही 20 स्‍मार्ट सिटी की पहली सूची में स्‍थान दिया गया है। राजधानी के 43 वर्ग किमी के इस क्षेत्र में ज्‍यादातर सरकारी ऑफिस, संसद, राष्‍ट्रपति भवन और वीआईपी लोगों के मकान स्थित हैं। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू की ओर से गुरुवार को 20 स्‍मार्ट सिटी की घोषणा के बाद एक वरिष्‍ठ एनडीएमसी अधिकारी ने कहा, 'एनडीएमसी क्षेत्र में विकास के लिए जो प्रमुख क्षेत्र प्रस्‍तावित हैं, उनके स्‍मार्ट बस स्‍टॉप, उपयुक्‍त साइकिल ट्रैक, सेंसर आधारित स्‍मार्ट पार्किंग, ट्रैफिक नियमों के उल्‍लंघन पर ई-निगरानी और ई-चालान, ऑटोमैटिक सीवर क्‍लीनिंग मशीन आदि शामिल है।'
 
तीन फीसदी क्षेत्र ही कवर करता है एनडीएमसी
एनडीएमसी देश की राजधानी के कुल क्षेत्रफल और आबादी का केवल तीन फीसदी ही कवर करती है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद दिल्‍ली की 'आप' सरकार और केंद्र सरकार के बीच किसी न किसी मुद्दे पर तकरार जारी है।
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com