विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2017

BJP विधायक के बिगड़े बोल, विराट-अनुष्का के इटली में शादी करने पर दिया यह बयान

पन्नालाल शाक्य ने कहा कि दोनों (कोहली एवं अनुष्का) को भारत में ही किसी स्थान को विवाह संस्कार के लिए चुनना चाहिए था.

BJP विधायक के बिगड़े बोल, विराट-अनुष्का के इटली में शादी करने पर दिया यह बयान
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में शादी की है.
गुना (मप्र): मध्यप्रदेश के एक भाजपा विधायक ने क्रिकेटर विराट कोहली के इटली में शादी करने पर उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि दोनों (कोहली एवं अनुष्का) को भारत में ही किसी स्थान को विवाह संस्कार के लिए चुनना चाहिए था.

यह भी पढ़ें :  इटली में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रचाई शादी, ट्विटर पर लिखा यह संदेश...

कौशल प्रशिक्षण केंद्र के एक कार्यक्रम में पन्नालाल शाक्य ने कहा, 'विराट ने पैसा भारत में कमाया, लेकिन विवाह संस्कार करवाने के लिए उन्हें हिन्दुस्तान में कहीं जगह नहीं मिली. हिन्दुस्तान इतना अछूत है.' उन्होंने कहा, 'भगवान राम, भगवान कृष्ण, विक्रमादित्य, युधिष्ठिर का विवाह इसी भूमि पर हुआ है. आप सबके भी हुए होंगे या होने वाले होंगे. मगर हममें से विवाह करने के लिए कोई विदेश नहीं जाता. (कोहली) उन्होंने पैसा यहां कमाया और विवाह में अरबों रुपये वहां (इटली) खर्च किए.

यह भी पढ़ें :  विराट-अनुष्का की शादी पर खराब हुआ काजोल का मूड, दे डाली ये नसीहत

भारत की भूमि की उनके (विराट) लिए कोई मान नहीं है. इससे स्पष्ट होता है कि वह राष्ट्रभक्त नहीं हैं.' गौरतलब है कि पिछले हफ्ते इटली में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शादी की थी.

VIDEO : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रचाई शादी


किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, 'यदि आप थोड़ा भी सोचेंगे तो पाएंगे इटली के नाचने वाले यहां (भारत में) करोड़पति-अरबपति बन गए और तुम अपने देश की पूंजी को वहां जाकर ले जा रहे हो. वहां जाकर उनको धन देकर आ रहे हो. ऐसा व्यक्ति हमारा आदर्श नहीं होगा. हमारा आदर्श वह व्यक्ति होगा जो कड़ी मेहनत से धन अर्जित करेगा और देश के प्रति ईमानदार रहेगा.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: