विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 23, 2018

क्यों देर से कोर्ट में पहुंचे CJI और सुप्रीम कोर्ट के अन्य सभी जज...

आमतौर पर ठीक 10:30 बजे अपनी अदालत शुरू कर देने वाले देश के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने लगभग 15 मिनट की देरी से कोर्टरूम में प्रवेश किया.

Read Time: 2 mins
क्यों देर से कोर्ट में पहुंचे CJI और सुप्रीम कोर्ट के अन्य सभी जज...
सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश (CJI) दीपक मिश्रा सहित सभी जजों ने कोर्ट की सामान्य कार्यवाही को निर्धारित 10:30 बजे की जगह 15 मिनट की देरी से 10:45 बजे शुरू किया, और अटकल लगाई जा रही हैं कि CJI के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के मुद्दे पर जजों ने काम शुरू करने से पहले संक्षिप्त बैठक की. आमतौर पर ठीक 10:30 बजे अपनी अदालत शुरू कर देने वाले देश के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने लगभग 15 मिनट की देरी से कोर्टरूम में प्रवेश किया और वहां मौजूद वकीलों की बात सुननी शुरू की, जो अपनी याचिकाओं को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करवाना चाहते थे. BJP नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी भी उन वकीलों में शामिल थे. सोमवार को CJI का कोर्टरूम वकीलों से खचाखच भरा हुआ था, और वहां ऐसे वकील भी मौजूद थे, जिन्हें किसी भी मामले पर बहस नहीं करनी थी.

महाभियोग मामले पर कांग्रेस ने कहा, कानून विशेषज्ञों से बात कर उठाएंगे अगला कदम

CJI के अलावा भी सभी अन्य अदालतों में भी कार्यवाही सोमवार को देर से ही, 10:45 बजे शुरू हुई. वकीलों के बीच चर्चाओं का बाज़ार गर्म है कि जजों ने कामकाज शुरू करने से पहले एक संक्षिप्त अनौपचारिक बैठक की थी.

वीडियो : महाभियोग का प्रस्ताव खारिज

गौरतलब है कि राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को ही कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों द्वारा CJI के खिलाफ दिया गया महाभियोग प्रस्ताव खारिज किया है. सूत्रों का कहना है कि वेंकैया नायडू ने शीर्ष कानूनी तथा संवैधानिक विशेषज्ञों, जिनमें पूर्व मुख्य न्यायाधीश तथा जज भी शामिल थे, के साथ गहन मंत्रणा के बाद ही प्रस्ताव को खारिज करने का फैसला किया.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नीट पेपर लीक मामला : बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा 
क्यों देर से कोर्ट में पहुंचे CJI और सुप्रीम कोर्ट के अन्य सभी जज...
अब हाथरस सत्संग में मौत का वही मंजर, आखिर रुकती क्यों नहीं है ये भगदड़?
Next Article
अब हाथरस सत्संग में मौत का वही मंजर, आखिर रुकती क्यों नहीं है ये भगदड़?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;