पेरिस में हुए आतंकी हमले का फाइल फोटो।
नई दिल्ली:
अभी तक माना जाता रहा है कि गुमराह नौजवान ही कट्टरपंथी जिहाद का रास्ता इख्तियार करते हैं, लेकिन अब ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें पूरे-पूरे परिवार ही आतंकी संगठन से जुड़े मिले हैं। ऐसी मिसालें पेरिस से लेकर 9-11 के हमलों तक में देखने को मिली हैं। सबसे खतरनाक बात यह है कि आतंक को अंजाम देने वाले यह लोग दूसरी पीढ़ी के हैं, जो जिस समाज में रह रहे हैं, वहीं आतंक पैदा कर रहे हैं।
तलाश छोटे भाई की, बड़े भाई ने खुद को उड़ाया
पेरिस में हुए हमले में ब्राहिम अबे सलाम ने कैफे के बाहर खुद को बम धमाके में उड़ा लिया जबकि पुलिस अभी उसके छोटे भाई सालाह अबो सलाम की तलाश कर रही है। उसके तीसरे भाई मोहम्मद को भी पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया फिर छोड़ दिया। अबे सलाम का परिवार बेल्जियम के मोलेनबीक में रहता है, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी रहती है। दूसरी तरफ पेरिस में पुलिस कार्रवाई के दौरान जिस लड़की ने खुद को उड़ा लिया वह पेरिस हमले के मास्टर माइंड अब्दुल हमीद ऑबाड की बहन बताई जाती है।
यही नहीं फ्रांस में ही जनवरी में हुए हमलों को भी दो भाइयों सैद और शेरिफ कोच्चि ने अंजाम दिया था। इन दोनों भाइयों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है, अभी तक के सबसे बड़े आतंकी हमले न्यूयार्क में हुए 9/11 को अंजाम देने में वलीम मोहम्मद अल सहरी और वली अल सहरी ने उस प्लेन को अगवा किया था जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराया था।
तलाश छोटे भाई की, बड़े भाई ने खुद को उड़ाया
पेरिस में हुए हमले में ब्राहिम अबे सलाम ने कैफे के बाहर खुद को बम धमाके में उड़ा लिया जबकि पुलिस अभी उसके छोटे भाई सालाह अबो सलाम की तलाश कर रही है। उसके तीसरे भाई मोहम्मद को भी पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया फिर छोड़ दिया। अबे सलाम का परिवार बेल्जियम के मोलेनबीक में रहता है, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी रहती है। दूसरी तरफ पेरिस में पुलिस कार्रवाई के दौरान जिस लड़की ने खुद को उड़ा लिया वह पेरिस हमले के मास्टर माइंड अब्दुल हमीद ऑबाड की बहन बताई जाती है।
यही नहीं फ्रांस में ही जनवरी में हुए हमलों को भी दो भाइयों सैद और शेरिफ कोच्चि ने अंजाम दिया था। इन दोनों भाइयों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है, अभी तक के सबसे बड़े आतंकी हमले न्यूयार्क में हुए 9/11 को अंजाम देने में वलीम मोहम्मद अल सहरी और वली अल सहरी ने उस प्लेन को अगवा किया था जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं