
गुजरात दंगों के मामले में पीएम मोदी को क्लीन चिट रहेगी बरकरार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साल 2002 में हुए दंगों के दौरान मुख्यमंत्री थे नरेंद्र मोदी
मामले में मोदी और अन्य को विशेष जांच दल ने क्लीन चिट दी
जाकिया जाफरी की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
2002 का गुजरात दंगा : नरेंद्र मोदी पर लगे थे ये आरोप
दिवंगत पूर्व सांसद अहसान जाफरी की पत्नी जकिया और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ ‘सिटीजन फार जस्टिस एंड पीस’ ने दंगों के पीछे ‘‘बड़ी आपराधिक साजिश’’ के आरोपों के संबंध में पीएम मोदी और अन्य को एसआईटी द्वारा दी गई क्लीन चिट को बरकरार रखने के मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ आपराधिक पुनर्विचार याचिका दायर की थी.
माया कोडनानी के बचाव में अमित शाह : क्या-क्या पूछा गया अदालत में, क्या-क्या दिए जवाब...
VIDEO : गुलबर्ग सोसाइटी में मारे गए थे 69 लोग
याचिका में मांग की गई थी कि मोदी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं नौकरशाहों सहित 59 अन्य को साजिश में कथित रूप से शामिल होने के लिए आरोपी बनाया जाए. इसमें इस मामले की नए सिरे से जांच के लिए उच्च न्यायालय के निर्देश की भी मांग की गई थी. (इनपुट्स भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं