जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के मुद्दे पर लोकसभा में शुक्रवार को चर्चा के दौरान उस समय पूरे सदन में हंसी की लहर दौड़ गई जब अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) ने टिप्पणी की कि क्या आप गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को विवाह का विशेषज्ञ मानते हैं? हुआ यूं कि जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने संबंधी सांविधिक संकल्प पर सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राज्य में भाजपा और पीडीपी के गठबंधन को अस्वाभाविक विवाह (अनैचुरल मैरिज) बताया था. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जब चर्चा में हस्तक्षेप किया तो उन्होंने थरूर की इस टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कहा कि वह न तो स्वाभाविक विवाह और न ही अस्वाभाविक को परिभाषित कर सकते हैं.
2018 का सबसे पसंदीदा राजनेता कौन...?
राज्य में भाजपा और पीडीपी के मिलकर सरकार बनाने के संदर्भ में थरूर के बयान पर उन्होंने कहा कि आप इसे अस्वाभाविक विवाह कहिए या क्या कुछ भी कहिए. जिसे 'नैचुरल मैरिज' कहा जाता है, वह भी कब टूट जाए, उसका पता नहीं. उनके यह कहने के बाद थरूर सहित कुछ सदस्यों ने विवाह को लेकर टीका टिप्पणी शुरू कर दी. इस पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से कहा, 'क्या आप उन्हें (गृह मंत्री सिंह को) विवाह का विशेषज्ञ मानते हैं?'
राजनाथ सिंह दे रहे थे भाषण, तभी लगने लगे नारे 'जो मंदिर बनवाएगा, वोट उसी को जाएगा',देखें Video
महाजन की इस छोटी सी टिप्पणी पर सदन में हंसी की लहर दौड़ गई. इसके बाद भाजपा सदस्यों की हंसी पर नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए. इसका भाजपा सदस्यों ने विरोध किया, लेकिन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी पार्टी के सदस्यों को टोकते हुए कहा कि वह (फारूक) सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं, अगर उन्होंने कुछ कहा है, तब इस पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है. इस पर फारूक अब्दुल्ला ने 'धन्यवाद' कहा.
VIDEO: राजनाथ सिंह बोले- लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ बिल्कुल आक्रोश नहीं
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं