विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

याकूब ने दोषी साबित होने पर कहा था, निर्दोषों को आतंकवादी कहा जा रहा है

याकूब ने दोषी साबित होने पर कहा था, निर्दोषों को आतंकवादी कहा जा रहा है
12 सितंबर 2006 को याकूब मेमन को दोषी करार दिया था
मुंबई: मुंबई में 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोटों में हाथ होने के लिए जब टाडा अदालत ने 12 सितंबर 2006 को याकूब मेमन को दोषी करार दिया था तब वह गुस्से से फट पड़ा था और उसने कहा था कि निर्दोष लोगों को आतंकवादी कहा जा रहा है।

याकूब को गुरुवार यानी सुबह फांसी दे दी गई। यााकूब ने टाडा अदालत के फैसले को सुनने के बाद कहा था,'हम इस बहस में वकीलों को नहीं लगाना चाहते कि सजा कितनी हो, 13 वर्ष गुजर गए और निर्दोष लोगों को आतंकवादी कहा जा रहा है।' उसने कहा था, 'हम पर पहले ही आतंकवादी होने का ठप्पा लगाया जा चुका है और हम इसके परिणाम का सामना करेंगे।'

इस मामले में फरार टाइगर मेमन के छोटे भाई याकूब ने यह बात तब कही थी जब न्यायाधीश पीडी कोडे ने उसे उसके भाइयों इसा और युसूफ के साथ दोषी ठहराया।

पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट 53 वर्षीय याकूब अन्य आरोपियों से अलग रहता था लेकिन फैसले के दिन वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सका और चिल्लाते हुए कहा कि वह बम धमाकों के लिए जिम्मेदार नहीं है।

मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को नागपुर केंद्रीय कारागार में सुबह फांसी दी गई है। औपचारिकता पूरी करने के बाद याकूब का शव परिवार को सौंपा जाएगा। जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फांसी से ठीक एक दिन पहले और फांसी चढ़ाए जाने से कुछ समय पहले याकूब मेमन तमाम करीबी लोगों से अच्छे से मिला और खूब रोया भी। उसने सभी से भूल-चूक माफी की बात भी कही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
याकूब मेमन, 1993 बम धमाके, Yakub Memon, 1993 Bom Blasts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com