
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'वंदे मातरम्' गाने या न गाने को लेकर विवाद चिंता का विषय है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'संकीर्णताओं से उबरने के लिए हम सबको मार्ग तलाशना होगा'
'वंदे मातरम् का गान करने को लेकर विवाद चिंता का विषय है'
'इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं जयंती का शुभारंभ राष्ट्रगीत से हुआ'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'कितना अच्छा लगा. (वह) भव्य समारोह था. कितना ऐतिहासिक समारोह था. समापन समारोह में भारत के प्रधानमंत्री आए थे. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और प्रदेश के राज्यपाल भी उपस्थित थे. उस समारोह का शुभारंभ ही राष्ट्रगीत से होता है.'
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों वाराणसी नगर निगम ने अपनी बैठकों में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' और राष्ट्रगान 'जन गण मन' के गायन को अनिवार्य कर दिया. भाजपा शासित इस निगम के विपक्षी सदस्यों ने इस आदेश का विरोध किया. महापौर रामगोपाल मोहले ने एक बयान में कहा कि नगर निगम की प्रत्येक बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' और समापन राष्ट्रगान 'जन गण मन' से होगा. उन्होंने कहा कि 'वंदे मातरम्' राष्ट्रीय भावना और 'जन गण मन' आस्था का प्रतीक है, इसलिए इसका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पिछले शनिवार को सदन में 'वंदे मातरम्' गाए जाने पर भाजपा और विपक्षी पार्षद आमने-सामने आ गए थे. हंगामे से आधे घंटे तक बैठक की कार्यवाही बाधित हुई, जिसके बाद रविवार को महापौर रामगोपाल मोहले ने राष्ट्रगान के साथ ही राष्ट्रगीत के गायन को भी अनिवार्य करने का आदेश जारी कर दिया. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं