
नई दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज कहा कि यह मार्च पिछले 100 साल में सबसे ज्यादा बारिश वाला मार्च का महीना रहा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो हफ्तों में और बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
आईएमडी के महानिदेशक एलएस राठौड ने कहा कि बारिश की वजह से देश के कई हिस्सों में सामान्य फसलों और सब्जियों के साथ ही बागवानी वाली फसलों को भी भारी नुकसान हुआ।
उन्होंने कहा कि मुसीबत अभी खत्म नहीं हुई है। हालांकि हम सब जानते हैं कि मार्च में काफी बारिश हुई। उन्होंने कहा कि 1915 के बाद से ही यह सबसे ज्यादा बारिश वाला मार्च रहा, खासकर उत्तर भारत में। इसके साथ ही उन्होंने अगले दो हफ्तों के दौरान भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की।
इस बीच वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की सीमा बढ़ाने की खातिर केंद्र राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगा। खराब मौसम के कारण देश के 14 राज्यों में 106.73 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में रबी की फसल को नुकसान हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं