
कोलकाता:
कोलकाता स्थित पश्चिम बंगाल सरकार के सचिवालय (करीब 200 साल पुरानी रायटर्स बिल्डिंग) को मंगलवार दोपहर को बम हमले की धमकी के अफरातफरी में खाली कराया गया। राज्य पुलिस को बम हमले की चेतावनी मिली थी, जिसके बाद सचिवालय को तुरंत खाली कराया गया।
सचिवालय के पास ही लाल बाजार स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में आए एक अज्ञात ई-मेल के बाद यह हड़कंप मचा। ई-मेल मिलते ही कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, बम स्क्वॉड और स्निफर डॉग का दल तुरंत रायटर्स बिल्डिंग की ओर दौड़ पड़े।
तुरंत बिल्डिंग में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात कर दिए गए। पुलिस ने कहा कि वे इस मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रहे हैं। रायटर्स बिल्डिंग को 1700 सदी में अंग्रेजों ने बनवाया था और राजधानी दिल्ली स्थानानंतरित करने से पहले वे यहीं से पूरे भारत पर राज करते थे।
आजादी के बात से साल 2013 तक यहीं पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का आवास भी रहा है। ऐतिहासिक महत्व की इस बिल्डिंग में फिलहाल रिनोवेशन का काम चल रहा है। यहां से ज्यादातर विभागों को हावड़ा की नबन्ना बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है।
- साथ में पीटीआई इनपुट
सचिवालय के पास ही लाल बाजार स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में आए एक अज्ञात ई-मेल के बाद यह हड़कंप मचा। ई-मेल मिलते ही कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, बम स्क्वॉड और स्निफर डॉग का दल तुरंत रायटर्स बिल्डिंग की ओर दौड़ पड़े।
तुरंत बिल्डिंग में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात कर दिए गए। पुलिस ने कहा कि वे इस मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रहे हैं। रायटर्स बिल्डिंग को 1700 सदी में अंग्रेजों ने बनवाया था और राजधानी दिल्ली स्थानानंतरित करने से पहले वे यहीं से पूरे भारत पर राज करते थे।
आजादी के बात से साल 2013 तक यहीं पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का आवास भी रहा है। ऐतिहासिक महत्व की इस बिल्डिंग में फिलहाल रिनोवेशन का काम चल रहा है। यहां से ज्यादातर विभागों को हावड़ा की नबन्ना बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है।
- साथ में पीटीआई इनपुट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोलकाता, पश्चिम बंगाल, सचिवालय, रायटर्स बिल्डिंग, बम हमला, West Bengal, Secretariat, Bomb Scare, Kolkata