
पाला बदलकर TMC में शामिल हुए राजू-गीता
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दबाव या लालच में शामिल नहीं हुए
ममता बनर्जी को पसंद करते हैं
25 अप्रैल को अमित शाह को करवाया था भोजन

गौरतलब है कि अमित शाह को यहां केले के पत्ते में खाना परोसा गया. बीजेपी अध्यक्ष को खाने में चावल, मूंग दाल, स्क्वैश करी, सलाद और पापड़ दिया गया. बीजेपी के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष भी इस दौरान अमित शाह के साथ थे.
मीडिया में छपी खबरों के अनुसार- अमित शाह ने तीन दिन बंगाल दौरे के दौरान आदिवासियों से मुलाकात की थी और उन्हें संबोधित करते हुए कहा था कि तृणमूल भले ही घृणा और हिंसा का कीचड़ फैलाए, प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा कमल खिलेंगे.
उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने यूपी में जीत हासिल कर ली है. दिल्ली के एमसीडी चुनावों में भी बीजेपी ने बाजी मार ली है. अब बीजेपी की नजर पश्चिम बंगाल में अपनी दावेदारी मजबूत करने की ओर है. इसलिए अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं