विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2021

बंगाल चुनाव: दूसरे दौर की वोटिंग के पहले BJP का दावा, '200 से ज्‍यादा सीट जीतकर सरकार बनाएंगे' '

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने कहा, 'मेरा पूरा विश्वास है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी पूरी बहुमत से सरकार बनाएगी और 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी.'

बंगाल चुनाव: दूसरे दौर की वोटिंग के पहले BJP का दावा, '200 से ज्‍यादा सीट जीतकर सरकार बनाएंगे' '
प्रतीकात्‍मक फोटो

West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल चरम पर पहुंच चुका है. राज्‍य में पहले राउंड की वोटिंग 27 अप्रैल को हो चुकी है जबकि दूसरे राउंड के अंतर्गत कल यानी 1 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस सियासी घमासान के बीच राज्य की सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाने वाली गुरुवार को वोटिंग से पहले यहां से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)  और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बड़े नेताओं के बीच जोर आजमाइश का लंबा दौर चला. जहां ममता बनर्जी ने सभी अहम विपक्षी दलों के बड़े नेताओं को चिठ्ठी लिखकर बीजेपी के खिलाफ साझा मोर्चा खोलने का आह्वान किया वहीं बीजेपी ने इस बार राज्‍य में सरकार बनाने और 200 से ज्‍यादा सीटें जीतने का दावा किया. 

आप सच सुनना चाहते हैं तो मेरी बात सुनें, मैं PM मोदी की तरह नहीं जो 24X7 झूठ बोलते हैं : राहुल गांधी

विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को कड़ी चुनौती पेश कर रही बीजेपी इस बार पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत से अगली सरकार बनाने का दावा कर रही है. बीजेपी नेता और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने कहा, 'मेरा पूरा विश्वास है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी पूरी बहुमत से सरकार बनाएगी और 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. मैंने देखा है कि पूरे बंगाल में विशेषकर नंदीग्राम में माहौल बदल गया है. बीजेपी पश्चिम बंगाल में लैंडस्लाइड जीत की तरफ बढ़ रही है.' यह पूछने पर कि ममता बनर्जी ने भी जीत का दावा किया है जावडेकर ने कहा कि जीत के इस दावे का कोई मतलब नहीं है.

"दानव, रोहिंग्या..." : ममता बनर्जी के 'गोत्र' को लेकर BJP और तृणमूल कांग्रेस में चले शब्द बाण

पश्चिम बंगाल की सबसे महत्वपूर्ण सीट नंदीग्राम पर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पार्टी उम्मीदवार ममता बनर्जी ने मतदान से ठीक पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, NCP अध्यक्ष शरद पवार, शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डीएमके के नेता एम् के स्टालिन समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं को चिठ्ठी लिखकर कहा, 'लोकतंत्र और संविधान पर बीजेपी के हमले के खिलाफ अब एकजुट और मज़बूती से संघर्ष करने का समय आ गया है.इस लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष होने के नाते मैं आपके साथ काम करने के लिए तैयार हैं.हम एकजुट होकर ही ये जंग लड़ सकते हैं और देश के लोगों को एक विकल्प दे सकते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com