विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2021

बंगाल चुनाव: TMC नेता सुजाता मंडल के कथित कमेंट के खिलाफ बीजेपी ने SC आयोग में की शिकायत

सुजाता मंडल खान ने कथित तौर पर कहा था, 'भिखारी स्वभाव से होते हैं या अभाव से. पश्चिम बंगाल में एससी स्वभाव से भिखारी हैं. ममता दीदी के इतना करने के बाद भी बीजेपी के पास पहुंच गए.'

बंगाल चुनाव: TMC नेता सुजाता मंडल के कथित कमेंट के खिलाफ बीजेपी ने SC आयोग में की शिकायत
राष्‍ट्रीय अनुसूचित आयोग के समक्ष सुजाता मंडल खान के खिलाफ शिकायत करते हुए बीजेपी नेता
नई दिल्ली:

West Bengal polls 2021:  तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता सुजाता मंडल खान की अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ कथित टिप्पणियों का मामला राष्‍ट्रीय अनुसूचित आयोग (SC Commission)के समक्ष पहुंच गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस कथित टिप्पणियों के खिलाफ राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग में शिकायत की है. गौरतलब है कि सुजाता मंडल खान ने कथित तौर पर कहा था, 'भिखारी स्वभाव से होते हैं या अभाव से. पश्चिम बंगाल में एससी स्वभाव से भिखारी हैं. ममता दीदी के इतना करने के बाद भी बीजेपी के पास पहुंच गए.' बीजेपी नेताओं दुष्यंत कुमार गौतम, सुनीता दुग्गल, हंसराज हंस और लाल सिंह आर्य ने इस मामले में एससी आयोग में शिकायत की है.

ममता बनर्जी के बाद राबड़ी देवी का निशाना : 'स्वतंत्र भारत में एक "चुनाव आयोग"...'

दुष्यंत गौतम ने बताया, 'कल हम चुनाव आयोग भी गए थे और आज SC आयोग गए थे. टीएमसी द्वारा दलित स्वभाव को  भिखारी और अभाव से भिखारी कहना दलितों का अपमान है. जबकि 10 साल से बंगाल में टीएमसी का राज है.' उन्‍होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जितनी भी योजना लागू की उसमें कोई भेदभाव नहीं किया. कांग्रेस और टीएमसी का मानना है कि संसाधनों पर अल्पसंख्यको का हक है. बीजेपी के साथ दलित वर्ग जुट रहा है. हम टीएमसी पर कार्यवाई की मांग चुनाव आयोग से करते है. टीएमसी की मान्यता भी रद्द होनी चाहिए. नरेंद्र मोदी का गोत्र मानवता और देश की जनता है.ममता बनर्जी को कोई ऐसा दलित नही मिला जिसे वहाँ एससी आयोग का अध्यक्ष बनाया जा सके वहाँ यह पद खाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com