Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस अस्पताल में पिछले साल भी कई नवजात शिशुओं की मौत हुई थी। इन मौतों के मामले में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सात-सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है, जो 24 घंटों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
इस अस्पताल में पिछले साल भी कई नवजात शिशुओं की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि इन मौतों के मामले में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मालदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) के नेतृत्व में सात-सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। समिति 24 घंटों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इन नवजात शिशुओं की माताएं पास के कालियाचौक, हरीशचंद्रपुर, गजोले, चानकोले, अरिदांगा, इंग्लिश बाजार और बारसोइ क्षेत्रों की हैं।
राशिद ने कहा कि अस्पताल ने नवजात शिशुओं से संबंधित मामलों से निबटने के लिए 35 और बिस्तरों की व्यवस्था करने का फैसला किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अस्पताल में बच्चों की मौत, मालदा अस्पताल, पश्चिम बंगाल अस्पताल, अस्पतालों की बदहाली, Infants Death In Hospital, Malda Hospital, West Bengal Hospital