यह ख़बर 23 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पश्चिम बंगाल : मालदा अस्पताल में 24 घंटों में नौ नवजात शिशुओं की मौत

खास बातें

  • इस अस्पताल में पिछले साल भी कई नवजात शिशुओं की मौत हुई थी। इन मौतों के मामले में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सात-सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है, जो 24 घंटों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
मालदा:

पश्चिम बंगाल के मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 24 घंटों के दौरान नौ नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। कॉलेज के उपप्रधानचार्य एमए राशिद ने गुरुवार को कहा कि एक वर्ष की आयु से कम के इन नवजात शिशुओं की मौत का कारण तय समय से पूर्व जन्म, कम वजन और श्वसन संबंधी समस्याएं हैं।

इस अस्पताल में पिछले साल भी कई नवजात शिशुओं की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि इन मौतों के मामले में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मालदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) के नेतृत्व में सात-सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। समिति 24 घंटों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इन नवजात शिशुओं की माताएं पास के कालियाचौक, हरीशचंद्रपुर, गजोले, चानकोले, अरिदांगा, इंग्लिश बाजार और बारसोइ क्षेत्रों की हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राशिद ने कहा कि अस्पताल ने नवजात शिशुओं से संबंधित मामलों से निबटने के लिए 35 और बिस्तरों की व्यवस्था करने का फैसला किया है।