विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2021

रेलवे स्टेशन पर पश्चिम बंगाल के मंत्री पर बम से हमला, गंभीर रूप से घायल

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों ने राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) पर हमला कर दिया.

रेलवे स्टेशन पर पश्चिम बंगाल के मंत्री पर बम से हमला, गंभीर रूप से घायल
मंत्री पर निमटीटा रेलवे स्टेशन पर यह हमला किया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुर्शिदाबाद:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों द्वारा बम से किए गए हमले में राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंत्री के साथ मौजूद कम से कम दो और लोग भी इस हमले में घायल हुए हैं.

पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रम राज्य मंत्री हुसैन स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ.

ममता बनर्जी की 'मां किचन' : पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले सिर्फ 5 रुपये की 'थाली', BJP गुस्साई

उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुरा से विधायक और दो अन्य लोगों को जंगीपुरा उप संभागीय अस्पताल ले जाया गया. पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं.

VIDEO: बंगाल में BJP नेताओं के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: