विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2020

ममता बनर्जी का हमला- 'BJP के मुखपत्र से अधिक खतरनाक ढंग से काम कर रहे हैं राज्यपाल'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को एक बार फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) पर हमला बोला.

ममता बनर्जी का हमला- 'BJP के मुखपत्र से अधिक खतरनाक ढंग से काम कर रहे हैं राज्यपाल'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का राज्यपाल पर हमला.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को एक बार फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि - BJP के मुखपत्र से 'अधिक खतरनाक ढंग से' काम कर रहे हैं और संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता. धनखड़ द्वारा राज्य की शिक्षा प्रणाली की निन्दा किए जाने के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी आई. सरकार के संपर्क में नहीं रहने के धनखड़ के आरोप को खारिज करते हुए बनर्जी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि 'हम नौकर हैं.'

ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम राज्यपाल के नियमित संपर्क में हैं. मैंने बुधवार को उनसे चार बार बात की...ऐसा लगता है जैसे हम नौकर हों और हम काम की तनख्वाह ले रहे हों तथा हमें उन्हें हर समय जवाब देना होगा. सरकार क्या करे.... कोविड-19 से निपटे या उनके प्रश्नों के उत्तर दे?'

CBSE कोर्स से लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता जैसे चैप्‍टर हटाने से ममता 'दीदी' नाराज, कहा-हम इस पर...

मुख्यमंत्री ने धनखड़ की चेतावनी के बाद सरकार संचालित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भी आश्वासन दिया कि वे चिंता न करें. राज्यपाल ने चेतावनी दी थी कि उनके द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल न होने वाले कुलपतियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बनर्जी ने कहा, 'कुलपति चिंता न करें. वे सभी सम्मानित हैं और वे जिस तरह से काम करते रहे हैं, उसी तरह काम करना जारी रखेंगे. हम उनके साथ हैं. उन्हें हमारा शत प्रतिशत समर्थन है.' 

TMC सांसद ने निर्मला सीतारमण के खिलाफ दिया विवादित बयान, BJP ने कही यह बात..

मुख्यमंत्री की टिप्पणियां राज्यपाल के उस बयान के कुछ घंटे बाद आईं जिसमें उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में शिक्षा प्रणाली 'राजनीतिक रूप से बंधक' है. बनर्जी ने राज्यपाल के इस दावे को लेकर भी उनकी निन्दा की कि भाजपा विधायक दीबेंद्र नाथ रॉय की मौत राजनीतिक हत्या है. उन्होंने कहा, 'मैं जांच पूरी होने तक इंतजार करूंगी. मेरा मानना है कि या तो वह साबित करें कि यह राजनीतिक हत्या है या फिर उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. मेरा मानना है कि राज्यपाल भाजपा के मुखपत्र से अधिक खतरनाक ढंग से काम कर रहे हैं.'

बंगाल: BJP नेता देबेंद्र नाथ की मौत मामले में राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ ने किया ट्वीट, निष्पक्ष जांच की मांग की

बनर्जी ने कुछ कर्मचारियों को बिना वेतन पांच साल की छुट्टी पर भेजने के एयर इंडिया के कदम पर भी सवाल उठाया. मुख्यमंत्री ने कहा, 'क्या हो रहा है? मैंने यह कभी नहीं सुना. क्या संविधान इस मामले में भूमिका निभाने नहीं आएगा?' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: