विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2012

पश्चिम बंगाल में चलती ट्रेन से लड़की को धक्का दिया, मौत

बर्दवान: स्तब्ध कर देने वाली एक घटना के तहत पश्चिम बंगाल के बर्दवान में एक युवक ने उच्च माध्यमिक स्कूल की 17-वर्षीय एक छात्रा को कथित रूप से चलती ट्रेन से धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि समुद्रगढ़ उच्च विद्यालय की छात्रा सुजाया बसाक ट्यूशन पढ़ने के बाद कटवा बांडेल इलाके के नबादविप से अन्य चार लड़कियों के साथ अपने घर पूर्वस्थली लौट रही थी। उसका सामना एक युवक से हुई, जो पिछले कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था। युवक ने सुजाया को घसीटा और धक्का मारकर चलती ट्रेन से नीचे गिरा दिया।

सुजाया की दोस्त चिल्लाईं, लेकिन युवक ने धमकी देकर उन्हें चुप करा दिया। इस घटना से डरी लड़कियों ने बाद में जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई, जबकि युवक फरार हो गया था। सुजाया रेल पटरी में खून से लथपथ मिली, जिसे समीप के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी युवक की तलाश जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल में लड़की की हत्या, ट्रेन से लड़की को धकेला, बर्दवान, Girl Pushed Off From Train, Girl Killed In Burdwan, West Bengal Crime