विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2020

पश्च‍िम बंगाल में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, मरीजों की कुल संख्या हुई 69

शुक्रवार तक राज्य में कुल 58 मरीज कोरोना से संक्रमित थे. राज्य में इस बीमारी से 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.

पश्च‍िम बंगाल में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, मरीजों की कुल संख्या हुई 69
कोलकाता:

West Bengal Coronavirus Updates: पश्च‍िम बंगाल में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 69 हो गया है. शनिवार को 11 नए मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा 69 तक पहुंच गया. शुक्रवार तक राज्य में कुल 58 मरीज कोरोना से संक्रमित थे. राज्य में इस बीमारी से 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.

इससे पहले शनिवार सुबह कोलकाता पत्तन न्यास के हल्दिया बंदरगाह परिसर में काम करने वाले एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. उक्त व्यक्ति दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था. कोलकाता पत्तन न्यास ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. वक्तव्य में कहा गया, “हल्दिया में हमारे एक ठेकेदार के कर्मचारी में दो अप्रैल को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. वह दिल्ली के निजामुद्दीन से 24 मार्च को लौटा था. हो सकता है कि वह बंदरगाह भी गया हो. निजामुद्दीन प्रकरण सामने आने के बाद हल्दिया नगर पालिका द्वारा व्यक्ति की जांच कराई गयी. इस मामले के कारण बाकी मजदूर बंदरगाह पर नहीं आए.” वक्तव्य के अनुसार कोविड-19 मरीज के संपर्क में आने वाले अधिकारियों को पृथक-वास में भेज दिया गया है और बंदरगाह परिसर को बड़े स्तर पर सेनिटाइज किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल सरकार ने ऐसे 65 लोगों की पहचान की है जो मार्च में दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उनके संपर्क में आए 200 लोगों को क्वारेंटीन कर भेज दिया गया है.

भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3072 हो गई है. देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 75 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 525 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की रफ्तार ने बीते 24 घंटों में जबरदस्त तेजी से बढ़ी है. इस दौरान 525 मरीज सामने आए हैं. इन्हीं खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 213 लोग ठीक हो चुके हैं.

कोरोना पर बोले स्वास्थ्य मंत्री- सिस्टम के सभी लोग जागरुक हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com