पश्च‍िम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 मामले आए सामने, 162 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

West Bengal Coronavirus Update: राज्य में इस वायरस की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4 लोग अब तक ठीक हुए हैं.

पश्च‍िम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 मामले आए सामने, 162 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

West Bengal Coronavirus Update: पश्चि‍म बंगाल में इस वायरस से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है

कोलकाता:

West Bengal Coronavirus Update: कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले देश भर में बढ़ते जा रहे हैं. पश्च‍िम बंगाल में भी इसके मामले बढ़कर 162 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में इस वायरस के संक्रमण 22 नए मामले सामने आए. राज्य में इस वायरस की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4 लोग अब तक ठीक हुए हैं.

उधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में बढ़ते मामलों को लेकर सभी जिले के अध‍िकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. उन्होंने अध‍िकारियों को सभी हॉटस्पॉट इलाकों को 14 दिन के भीतर रेज जोन से ऑरेंज जोन में लाने के निर्देश भी दिए.

ममता बनर्जी ने बताया कि हावड़ा बहुत संवेदनशील है. उत्तर 24 परगना में भी गंभीरता से काम करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि मुर्शीदाबाद के एसपी को इसलिए हटाया गया क्योंकि वहां से कई घटनाएं सामने आईं जिसमें मस्ज‍िदों में भीड़ इकट्ठा होना भी शामिल है.

ममता ने बताया कि राज्य के मालदा में भी कोरोनावायरस के टेस्ट के लिए नई लैब बनाई गई है और वहां के कर्मियों को प्रश‍िक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में अर्धसैनिक बलों की तैनाती का सवाल ही नहीं है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोनावायरस (Covid-19) का संक्रमण भारत में लगातार पांव पसारता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 13387 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1749 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. कोरोना से रिकवरी रेट की बात की जाए तो पिछले तीन दिनों के भीतर यह बढ़ा है. बुधवार को 11.41 प्रतिशत, गुरुवार को 12.02 प्रतिशत और शुक्रवार को यह रिकवरी रेट बढ़कर 13.06 प्रतिशत हो गया.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत