पश्चिम बंगाल कोयला घोटाला (West Bengal coal scam) मामले में मुख्य आरोपी अनूप माझी की गिरफ्तारी पर रोक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 27 अप्रैल तक बढ़ा दी है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच अब मामले की सुनवाई 27 अप्रैल को करेगी. अनूप माझी ने अपनी याचिका में सीबीआई जांच को चुनौती दी है.
अनूप माझी की याचिका में कहा गया है कि जब पश्चिम बंगाल सरकार ने सीबीआई जांच की सहमति वापस ले ली है तो सीबीआई जांच नहीं कर सकती है.
दरअसल 13 अप्रैल को बेंच का समय खत्म होने के बाद जस्टिस चंद्रचूड ने मौखिक तौर पर कहा था कि मामले को गुरुवार 15 अप्रैल को सुना जाएगा लेकिन जो कोर्ट का ऑर्डर आज अपलोड हुआ है उसके मुताबिक अब अनूप माझी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 27 अप्रैल को सुनवाई करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं