विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2017

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, वित्तीय मदद मांगी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, वित्तीय मदद मांगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राज्य के लिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि आवंटित करने की मांग की. लंबे समय से अपने राज्य के लिए ऋण माफी की मांग कर रहीं बनर्जी ने लगभग आधा घंटे की मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल की ऋण स्थिति पर चर्चा की, हालांकि उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ तीस्ता नदी के पानी को साझा करने से संबंधित समझौते पर कोई बातचीत नहीं हुई.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बनर्जी ने कहा, "हमने राज्य की ऋण स्थिति पर चर्चा की और विभिन्न परियोजनाओं व योजनाओं के तहत धन आवंटन के बारे में चर्चा की."

मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, "लगभग 10,459 करोड़ रुपये केंद्र सरकार के पास लंबित हैं. मैंने प्रधानमंत्री को इसके बारे में और इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी दी. मैंने उनसे धन आवंटन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा है कि वह धन आंवटित करने का प्रयास करेंगे."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: