विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2011

पश्चिम बंगाल में बाढ़ का प्रकोप, अबतक 14 मरे

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है और करीब 14 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। राज्य में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। मुख्य सचिव समर घोष ने पत्रकारों से कहा, "15 जिलों के 71 ब्लॉक और 52 नगर निकाय क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इसमें हावड़ा और हुगली भी शामिल हैं।" राज्य के सिचाईं मंत्री मानस भुईंया ने कहा कि दामोदर घाटी निगम द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण कई जिलों को सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने कहा, "भारी बारिश के कारण दामोदर घाटी निगम को 1.05 लाख क्युसेक और दुर्गापुर बैराज को 1.46 लाख क्युसेक पानी छोड़ना पड़ा। उम्मीद है कि अगले 18 घंटे में यह पानी हावड़ा और हुगली जिलों में पहुंच जाएगा।" भुईंया ने कहा कि मिदनापुर और बांकुड़ा जिले को भी सतर्क कर दिया गया है। मौसम विभाग के अलीपुर स्थित क्षेत्रीय केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र झारखण्ड की ओर स्थानान्तरित हो गया है। इसके बाद भी अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में रुक-रुक कर भारी बारिश हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, बाढ़, प्रकोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com