यह ख़बर 01 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कुएं से निकली जहरीली गैस, 5 मरे, 2 बेहोश

खास बातें

  • कुएं में उतरे पांच लोगों को देखने के लिए नीचे उतरने का प्रयास कर रहा एक पुलिस उप निरीक्षक बाल-बाल बच गया।
कोटा:

कोटा जिले के मोडक थाना इलाके में शनिवार को एक कुएं में पानी की मोटर ठीक करने के लिए उतरे पांच लोगों की जहरीली गैस से मौत होने की आशंका है। कुएं में उतरे पांच लोगों को देखने के लिए नीचे उतरने का प्रयास कर रहा एक पुलिस उप निरीक्षक बाल-बाल बच गया जब उसे मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकल कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुएं में लगी मोटर नहीं चलने पर उसे ठीक करने उतरे हैदर, राजू कुछ समय तक वापस नहीं आए तो उसे देखने के लिए एक के बाद एक रमजानी, रशीद और बाबू भी उतरे लेकिन पांचों वापस ऊपर नहीं आए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस उप निरीक्षक नेनू राम ने हालात जानने के लिए कुएं में उतरने की कोशिश की, उसी दौरान अचेत हो गए। सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में कुएं में जहरीली गैस की वजह से पांचों की मौत होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि बचाव दल को कोटा से बुलाया गया पर रात होने के कारण पांचों को बाहर निकालेने की कार्यवाही शुरू नहीं हो सकी। वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com