विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2018

Weather News: पंजाब में भारी बारिश की आशंका के चलते मंगलवार को स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश, सेना अलर्ट पर

सेना को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है.’’ प्रवक्ता ने बताया कि जिला प्रशासन से नदियों के जलग्रहण इलाकों में किसी बचाव अभियान के लिए पर्याप्त नौकाओं का प्रबंध करने को कहा गया है.

Weather News: पंजाब में भारी बारिश की आशंका के चलते मंगलवार को स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश, सेना अलर्ट पर
कुछ दिन पहले ही भीषण बरसात ने केरल में जमकर तबाही मचाई थी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पंजाब में भारी की आशंका के चलते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को स्कूल बंद रखने के आदेश दिया है. राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर सोमवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और जिला प्रशासन से सतर्कता बनाए रखने की अपील की. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए सोमवार को एक बैठक भी बुलाई है.    उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में मूसलाधार बारिश के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है.’’ प्रवक्ता ने बताया कि बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन से लगातार नजर बनाए रखने को कहा गया है. पंजाब में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है और सोमवार को भी मूसलाधार बारिश हुई. इसके कारण राज्य प्रशासन बाढ़ जैसी स्थितियों से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा करेगी.    प्रवक्ता ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष को त्वरित प्रतिक्रिया के लिए सक्रिय कर दिया गया है और सेना को भी सतर्क कर दिया गया है.  उन्होंने कहा, ‘‘सेना को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है.’’ प्रवक्ता ने बताया कि जिला प्रशासन से नदियों के जलग्रहण इलाकों में किसी बचाव अभियान के लिए पर्याप्त नौकाओं का प्रबंध करने को कहा गया है. ​

 
वहीं हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने से पानी में बह जाने के कारण कांगड़ा और कुल्लू में एक पुरुष और एक लड़की की मौत हो गई है. अधिकारियों ने कुल्लू जिले के लिए ‘हाई अलर्ट’ जारी किया है. जिला प्रशासन ने बताया कि मूसलाधार बारिश के बाद नदियों में जल स्तर बढ़ने पर कांगड़ा जिले में उफान पर नजर आ रही नाहड़ खाड़ (छोटी नदी) में एक व्यक्ति के बह जाने से उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है.​ इस बीच, राज्य के ज्यादातर जिलों में एहतियाती उपाय के तौर पर सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए थे.​

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारी बारिश के चलते बाढ़ में फंसे दोनो लोगों को एयरफोर्स ने बचाया
प्रशासन के मुताबिक, जवाली तहसील के लस्कवारा गांव के रहने वाले तिलक राज उस वक्त पानी में बह गए जब सोमवार की सुबह वह नाहड़ खाड़ा को पार कर रहे थे. तिलक का शव बरामद करने की कोशिशें जारी हैं. राज्य के वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि एक अन्य घटना में कुल्लू के बजौरा में 14 साल की एक लड़की पानी में बह गई जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि व्यास में अचानक आई बाढ़ के कारण कई घर भी बह गए। व्यास नदी खतरनाक स्तर पर बह रही है. ​

24 सितंबर को मौसम का हाल
भारी बारिश : हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, असम-मेघालय और तमिलनाडु

25 सितंबर को मौसम का हाल
भारी बारिश : हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, असम-मेघालय और तमिलनाडु

VIDEO: बारिश से कई जगह पानी जमा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: