Weather Forecast Today: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई हिस्सों में सोमवार को गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि श्रीनगर, पटियाला और मुक्तेश्वर की राडार और सैटेलाइट तस्वीरें जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से तीव्र कन्वेक्शन (Convection) जबकि पंजाब एवं उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्का कन्वेक्शन दर्शा रही हैं. जिसके चलते, इन इलाकों में सोमवार सुबह गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर और रुड़की में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा, हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र में भी बारिश के आसार है.
आईएमडी की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 11 से 13 मार्च के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान है. इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 8 से 10 मार्च के दौरान भी बारिश के आसार हैं.
Uttar Pradesh.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 8, 2021
Thunderstorm, lightning and spells of light to moderate rainfall are likely to continue over these subdivisions during next 3-4 hours.
For updated nowcasts visit https://t.co/o69UesF4J3 @ndmaindia pic.twitter.com/SzavogLxv8
जानिए क्या है दिल्ली में मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने रविवार की रात तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया. न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शहर में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) खराब श्रेणी में रही. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में यहां का एक्यूआई 256 दर्ज किया गया.
(भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं